यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून; जाते-जाते खूब बरसेगा
लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून के वापसी की परिस्थितियां अब अनुकूल हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून 2 अक्टूबर से ही विदाई ले चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी धीरे-धीरे मानसून आगे खिसकता जा रहा है.
वापसी के समय एक बार फिर उत्तर प्रदेश को मानसून भिगोने की तैयारी में है. मौसम विभाग ने 6-7 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट :
मौसम विभाग ने यूपी के 19 जिलों लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में आज भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
यूपी से 8 अक्टूबर को विदा होगा मानसून :
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दो इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मानसून धीरे-धीरे अब पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी आगे बढ़ रहा है.
6 व 7 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गलज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अगले दिन यानी 8 अक्टूबर को मानसून के पूरी तरह से यूपी से विदा हो जाने का अनुमान है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
साभार - ETV BHARAT
addComments
Post a Comment