यूपी परिवहन विभाग ने 6000 से ज्यादा बस कंडक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा आवेदन हुए शुरु


UPSRTC New Vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से 6000 से ज्यादा पदों पर बस कंडक्टर की भर्तियां होने वाली हैं प्रदेश भर में 115 डिपो हैं जिसमें यह भर्तियां होंगी। इसके लिए शासन स्तर से मंजूरी भी मिल गई है। जितने भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वह शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उनके लिए अलग-अलग प्रत्येक जिले के लिए निकाली जाएंगी और जो यह भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरी होगी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत बस कंडक्टर भर्ती हेतु क्षेत्र के मुरादाबाद की तरफ से सूचना को जारी कर दिया गया है।

उनके लिए काफी बड़ा सुनहरा अवसर आ चुका है आप सभी को बता देते हैं कुल 249 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती है तो इस नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। जारी हुए नोटिफिकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश रोडवेज में परिचालकों की भर्तियां आयोजित की जाएंगी। भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरी होगी और संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

यूपी रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती को लेकर बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम रोडवेज परिचालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। मुरादाबाद परिक्षेत्र में 249 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्तियां होंगी। इसके लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस भर्ती के अंतर्गत मुरादाबाद परिषद के अंतर्गत आने वाले जो बिजनौर, नगरी धाम, और रामपुर, मुरादाबाद डिपो हेतु यह बस चलने वाली है। जिसकी वजह से भर्तियो का आयोजन होगा।

परिवहन निगम के माध्यम से आउटसोर्सिंग पदों पर भर्तियां जारी होगी। इसके लिए अधिसूचना के अनुसार 249 पद तय किया गया है। जिसमें 139 पद नई बसों हेतु निर्धारित किया गया है। आउटसोर्सिंग परिचालकों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है। जितने भी उम्मीदवार हैं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फार्म भी आसानी से भर सकते हैं।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अंतर्गत आउटसोर्सिंग परिचालकों के भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात कर लिया जाए तो इस भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 12वी पास तय किया गया है। उम्मीदवारों के पास ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र यह भर्ती स्काउट एवं गाइड के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र है वह उन्हें इस भर्ती में 5% की छूट भी प्रदान की गई है।

यूपीएसआरटीसी यूपी रोडवेज भर्ती वेतनमान

रोडवेज भर्ती हेतु वेतनमान की बात कर लिया जाए तो 22 दिन ड्यूटी पर 5000 किलोमीटर पूरा करने पर ₹3000 का प्रोत्साहन राशि भी तय किया गया है। 2 वर्ष के विदाई सेवा पूरी करने के बाद 16593 रुपए फिक्स वेतन भी दिया जाने वाला है इसके अंदर दुर्घटना रहित बस संचालन करने हेतु अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन मिलने जा रहा है। यूपी दुर्घटना बीमा 7 लाख ₹3000 तक यहां पर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ फ्री बस सेवा की सुविधा भी मिलेगी।

यूपी रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती हेतु उम्र सीमा

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती हेतु उम्र सीमा की बात कर लिया जाए तो रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती हेतु भर्ती प्रक्रिया की बात कर लिया जाए तो सेवायोजन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अभ्यर्थी सबसे पहले जाएं और आउटसोर्सिंग जॉब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिले की जॉब को सर्च करना होगा। संबंधित विभाग का चयन करना होगा। इसके बाद क्लिक का करना होगा और पंजीकरण करने के बाद ऑनलाइन आवेदन में जो भी मांगी गई जानकारियां हैं उन्हें भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है इस तरह आपका आवेदन पूर्ण रूप से भर जाएगा और इस भर्ती से संबंधित जो विषय जानकारियां क्षेत्रीय कार्यालय मुरादाबाद से आवास आने से प्राप्त कर सकते हैं।

साभार - https://todaysarkari.com








Comments