पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बलिया। आज दिनांक 09.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपाशंकर व नगर मजिस्ट्रेट बलिया के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व नवरात्रि/दुर्गा पूजा/दशहरा त्यौहार व भरत मिलाप आदि को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत बलिया पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। आगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के तहत महत्वपूर्ण स्थलो पर आमजन से वार्ता किया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ कर उनकी तलाशी लिया गया। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री शिवांक सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी आक्डेनगंज, सतनीसराय, चन्द्रशेखर नगर व मंडी आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस लाईन एवम पोलिस ऑफिस की फोर्स भी मौजूद रही।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्गा पण्डालों का भी भ्रमण कर उनके पदाधिकारियों से वार्ता किया गया और उनको आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आग बुझाने वाले उपकरण को भी रखने के लिए निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को त्यौहारों में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया व मिशन शक्ति फेज-05 के तहत दुर्गा पण्डाल के आस-पास भ्रमणशील रहकर शोहदों व मनचलों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर की बाइट
addComments
Post a Comment