02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर पूर्व मध्य रेल में श्रमदान एवं वृक्षारोपण का आयोजन


महाप्रबधंक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा श्रमदान एवं वृक्षारोपण करके महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

हाजीपुर: 02.10.2024। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अंतिम चरण एवं स्वच्छता पखवाडा-2024 के दूसरे दिन दिनांक 02.10.2024 को पाटलीपुत्र रेल परिसर दीघा, पटना में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबधंक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा श्रमदान एवं वृक्षारोपण करके महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।



इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक के साथ  पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबधंक श्री अमरेन्द्र कुमार एवं  मुख्यालय हाजीपुर के सभी विभागाध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के साथ-साथ सभी कर्मचारी, अधिकारी एवं सफाई मित्रों की सहभागिता रही।

दो घंटे से भी अधिक चले इस कार्यक्रम के दौरान पाटलीपुत्र रेल परिसर, दीघा के तथागत उपवन, स्पोर्ट कोर्ट एरिया की गहन साफ-सफाई रेलवे अधिकारियों ने श्रमदान द्वारा किया गया। इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के कुल 125 वृक्षों का वृक्षारोपण भी  किया गया।



स्वच्छता के व्यापक  प्रचार प्रसार हेतु स्वच्छता बैनर, पोस्टर तथा सेल्फी प्वांइन्ट  लगाया गया था, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सक्रिय सहभागिता करते हुए व्यापक स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया।

पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में भी श्रमदान, वृक्षारोपण एवं अन्य वृहत कार्यक्रमों के द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई तथा स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया गया। उक्त आशय की जानकारी सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल ने दी।




Comments