बलिया : दीक्षोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत जेएनसीयू में हुआ चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन


बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के निर्देशन में षष्ठम् दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 17 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमो में छात्र/छात्राये बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 20 सितंबर 2024 को चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन प्रशासनिक भवन अवस्थित मूल्यांकन कक्ष में किया गया। 


इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग रहे जबकि अन्य सदस्यों में डॉ संजीव कुमार, डॉ अभिषेक मिश्र और डॉ पंकज गौतम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय कुलपति जी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। माननीय कुलपति महोदय ने प्रतियोगी छात्र/छात्राओं की रचनात्मकता और चित्रों द्वारा विषय अभिव्यक्ति की सराहना की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वचन प्रदान किए। यह सब कार्यक्रम दीक्षांत सप्ताह की संयोजिका डॉ सरिता पांडेय के देख-रेख में संचालित हो रहें है। निर्णायक मंडल में डॉ पंकज कुमार गौतम, डॉ विनय कुमार और डॉ अभिषेक मिश्र रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र  प्रदान किये जायेंगे।



Comments