बलिया : विहिप अपने मूल्यों एवं पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए संकल्पित : मंगलदेव चौबे


बलिया।  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैरिया प्रखंड के कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ साथ ही बैरिया और मुरली छपरा प्रखंड के गठन का कार्य संपन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रांत सह मंत्री जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे ने कहा की विहिप देश ही नहीं अपित पूरे विश्व के हिंदुओं के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए हिंदू हितों के लिए कार्य करता है। हिंदू संस्कृति के संरक्षण  एवं देश में हो रहे दुराचार लव जिहाद गौ हत्या आदि अनैतिक कार्यों के विरुद्ध हम दृढ़ संकल्पित है।

विभाग मंत्री अधिवक्ता विवेकानंद पांडे ने कहा की विश्व हिंदू परिषद  की स्थापना आज से 60 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर किया गया था तब से लेकर आज तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गौ गीता गंगा के संरक्षण के साथ इस कालखंड में अपने सामने आए अनेको चुनौतियां का सामना करते हुए विश्व हिंदू परिषद के पद्धति को आगे बढाने का काम किया है।

जिला मंत्री भानु तिवारी एवं कार्याध्यक्ष कृष्ण जी ने समस्त नव नियुक्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को सम्मानित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सामाजिक समरसता के भाव को परिपुष्ट करने का काम करते हुए देश के सभी भू भागो में विशेष कर जनजाति क्षेत्रों अशिक्षित पिछड़े एवं समाजहीन समाज के बंधुओ का स्वाभिमान जागते हुए उन्हे स्वलंबी और जागरूक बनाने का काम करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं बैरिया प्रखंड के अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ दिनेश मिश्रा जी एवम् अधिवक्ता राकेश मिश्र जी ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। बजरंग दल के संयोजक रोहित गोस्वामी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और बैरिया प्रखंड के मंत्री मिथिलेश केसरी ने अतिथियों का परिचय कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी, अजय श्रीवास्तव जी, अजीत वर्मा, दिग्विजय सिंह, सुमंत तिवारी संदीप केसरी, नित्यानंद सिंह, ददन भारती, दीनबंधु यादव, अभिषेक सर्राफ, विनोद गुप्ता, आनंद शर्मा, दीपक कुमार, नरेंद्र गुप्ता, नीरज सिंह, रोहित पांडे, अंकित मौर्य, सोनू राठौर, अरविंद गिरी, भीम कुमार, अखिलेश पांडे, जितेंद्र शाह, मंटू गुप्ता, विनोद केसरी, दीप्ति गोस्वामी, उत्तपति यादव, नागेंद्र गोस्वामी, ज्ञानेंद्र तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, बम सिंह, रमेश वर्मा, डॉक्टर शिव जी वर्मा, दिनेश सिंह, नागेंद्र गोस्वामी, मदन सिंह, सुजीत शाह, अनूप गुप्ता, लंकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।



Comments