बलिया : आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त


अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (दक्षिणी) द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जनपद के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व रेलवे परिसर व ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पैदल गश्त/चेकिंग की गयी।


बलिया। आज दिनांक 29.09.2024 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपाशंकर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आगामी त्यौंहारों दुर्गापूजा, दशहरा व भरत मिलाप आदि को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 


आगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के तहत महत्वपूर्ण स्थलो/रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से वार्ता किया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ कर उनकी तलाशी लिया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी आक्डेनगंज, सतनीसराय, चन्द्रशेखर नगर व मंडी आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


इसी क्रम में उपजिलाधिकारी रसड़ा व क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहारों दुर्गापूजा, दशहरा व भरत मिलाप आदि को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना रसड़ा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा उभांव पुलिस बल के साथ बेल्थरा रोड स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की सघनता के साथ चेकिंग करते हुए  रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु पैदल गश्त कर निगरानी की गयी।





Comments