एनपीएस निजीकरण और यूपीएस देश के हित में नहीं : राजेश सिंह


घोसी, मऊ। बीआरसी घोसी पर अटेवा की घोसी इकाई के नेतृत्व में एनपीएस निजीकरण देश के लिए घातक है, सदस्यता, सम्वाद विषय मे एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग की गई। बैठक में मुख्य वक्ता संगठन के मण्डलीय मन्त्री राजेश सिंह ने संगठन के कार्यक्रमों का रोड मैप प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया के 'एक्स' पर विगत 29 अगस्त 2024 को 'नोएनपीएस नोयूपीएस  ओनलीओपीएस' नामक एनएमओपीएस के अध्यक्ष विजय बन्धु के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी अभियान की सफलता का श्रेय सभी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को दिया जो अपराह्न 2 बजे से 7 बजे तक लगातार प्रभावी रहा। उन्होंने आगामी योजनाओं की सफ़लता हेतु अटेवा की सदस्यता पर बल दिया। संचालन रामविजय यादव ने किया। जिला संरक्षक श्यामसुंदर यादव संगठन के साथ सभी को जुड़ने का आह्वान। बैठक की अध्यक्षता पीयूष राय ने किया। 

बैठक में प्रमुख रुप से रामानंद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुकान्त सलिल, शशि शेखर चौबे, पुष्कर राय, सुधेश, अरुण यादव, सैयद आफाक हुसैन, मेहदी हशन, कमरुज्जमा खान, अभयनाथ वर्मा, रामकवल यादव, जितेंद कुमार, ब्रिजेश कुमार, प्रभाश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, रविन्द्र गुप्ता, शम्भू नाथ चौहान, सन्तोष मौर्या, अरुण कुमार यादव, आनंद गुप्ता आदि सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे और अपने विचार व्यक्त किये। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में एनपीएस निजीकरण और यूपीएस को देश और कर्मचारियों घातक बताया साथ ही साथ पुरानी पेंशन को कर्मचारियों और देश के लिए लाभकारी बताया।




Comments
Popular posts
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव
Image
बलिया : रेलवे का अधिकारी बन नौकरी व ठेका दिलाने के नाम बिहार के दो भाइयों ने की ठगी
Image
आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में ₹4.01 करोड़ कीमत का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
Image
बलिया : प्रभारी मंत्री जी ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक
Image
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर लगभग रू. 2,000 करोड़ की लागत से किया जा रहा 58 स्टेशनों का पुनर्विकास
Image