बलिया : फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे सम्बंधित जनपद के लैब टेक्निशियन एव लैब सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण


बलिया। अपर निदेशक मलेरिया एवं वी० बी० डी० उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo वी० पी० द्विवेदी के कुशल निर्देशन में, जनपद बलिया में संचालित होने वाले आगामी फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे सम्बंधित जनपद के लैब टेक्निशियन एव लैब सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 27/09/2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित किया गया जिसमे जिसमें वाराणसी मंडल से आये प्रशिक्षक डा0 अमित कुमार सिंह बायलोजिस्ट/जोनल एण्टोमोलाजिस्ट एवं श्री परशुराम गिरि सीनियर लैब टेक्नीशियन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फाइलेरिया जांच सम्बंधित विभिन्न बिदुओं पर प्रकाश डाला गया। डा0 अमित कुमार सिंह द्वारा फाइलेरिया रोग के स्लाइड बनाने हेतु, स्थान चिन्हित करने एव टीम का निर्माण एवं श्री परशुराम गिरी द्वारा ब्लड स्लाइड निर्माण, स्टेनिंग एव अन्य निर्माण सम्बंधी अन्य प्रोसेस के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo पद्मावती गौतम, नोडल अधिकारी वी० बी० डी० डा० अभिषेक मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी सुजीत कुमार प्रभाकर, श्री छोटेलाल प्रसाद SLT, श्री हेमन्त कुमार बायलोजिस्ट श्रीमती रागिनी वी० बी० डी० सी०, श्री सुशील कुमार यादव मलेरिया निरीक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।



Comments