वाराणसी मंडल : ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया

वाराणसी 22 सितम्बर, 2024; रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन, रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली के निर्देशानुसार में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता कराया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना के अध्यक्षता में आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 को वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में भी आँन स्पाँट ड्राइंग प्रतियोगिता कराया गया है। इस ड्राइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा एवं सदस्याओं ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस ड्राइंग प्रतियोगिता के अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की समिति के सदस्याओं श्रीमती पूजा सिंह (सचिव) श्रीमती रितिका सिंह (उपाध्यक्ष), श्रीमती विभा सिंह (उपाध्यक्ष) श्रीमती शिवांगी श्रीवास्तव, श्रीमती मधुलिका सिंह, श्रीमती मौसमी चौधरी, श्रीमती गायत्री आर के (सदस्या महिला समिति) सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।


इसी क्रम में यह प्रतियोगिता वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, सीवान, गोरखपुर, तथा छपरा स्टेशनों पर आयोजित किया गया है जिसमें तीनों ग्रुपों (6-9,10-12 तथा, 13-15) आयु के संवर्ग में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस बार की ड्राइंग प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल में के कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को मंडल कल्याण संगठन के सदस्याओं के माध्यम से उपहार, बिस्कीट तथा फ्रूट जूस का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों के प्रति असीम स्नेह दर्शाते हुए, उन्हें अपनी कला के अभ्यास में निरंतर लगे रहने का आवाहन किया और लागातार मंडल का नाम आगे लेकर जायेगा। प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए उन्होंने ने कहा की इस वर्ष की अपेक्षा अगले वर्ष इस प्रतियोगिता मे और अधिक से कर्मचारियों के बच्चें भाग लेगें। प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका सक्सेना ने किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



Comments