एनपीएस, यूपीएस के विरोध व ओ.पी.एस. हेतु आक्रोश मार्च को सफल बनावें : राजेश सिंह


मऊ। अटेवा एनएमओपीएस के तत्वाधान में संगठन, सहयोगी संघटनों के पदाधिकारियों, शिक्षक/कर्मचारी व सहयोगियों की एक रणनीतिक बैठक चाय चौपाल टी थ्री उत्सव प्लाजा, खालिसपुर, बलिया रोड, मऊ पर शाम को संगठन के मण्डलीय मन्त्री राजेश सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक में एनपीएस और यूपीएस के विरोध व ओपीएस को बहाल करने की कर्मचारियों की मांग को लेकर  एनएमओपीएस के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे अक्रोश मार्च  के अनुक्रम में 26 सितम्बर, 2024 को जनपद मुख्यालय पर आयोजित 'आक्रोश मार्च' जो उक्त तिथि को सोनीधाप के मैदान से प्रारम्भ होकर गाजीपुर तिराहा होते हुए रोडवेज स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अलगुराय शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक संक्षिप्त सभा को संबोधित करने के बाद समाप्त करने की रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई।


बैठक में विभिन्न संगठनों से अपील की गई कि वह बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन हेतु आहुति मार्च में अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ ससमल्लित होकर इस शांतिपूर्ण मार्च को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें। महिला कर्मचारियों से भी अधिकाधिक संख्या में सहभागिता की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार व संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट प्रवक्ता अशोक कुमार मौर्य ने किया। बैठक में अटेवा के  जिला संरक्षक श्यामसुंदर यादव, कोषाध्यक्ष राम विलास चौहान, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलामंत्री देवानंद, रवि यादव, एकजुट के जिला संरक्षक रामअवध, आई टी सेल के अजय शंकर यादव, तेजभान, सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त सिंह, घोसी ब्लॉक के अध्यक्ष सुकान्त सलिल, ब्लॉक अध्यक्ष मधुबन रामकरन, अखिलेश, रणबीर सिंह, सन्तोष मौर्य, राजेश मित्तल, सन्तोष यादव, मोहम्दाबाद अध्यक्ष पवन गुप्ता, नन्हे राम, पर्यावरणविद शैलेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया। 


बैठक में मार्च प्रभारी श्यामसुंदर यादव व सहप्रभारी रामविलास चौहान को बनाया गया साथ ही सभी ब्लॉक अध्यक्ष को वालेंटियर की जिम्मेदारी दी गयी। सभी लोग एक स्वर में मार्च को शांतिपूर्ण, अनुशासित व योजनाबद्ध तरीके से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने की अपील और सभी ने यह कहा कि जबतक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।



Comments