बलिया : गुलाब देवी महिला महाविद्यालय में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस


बलिया। गुलाब देवी महिला महाविद्यालय में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सतीश चंद्र महाविद्यालय मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री स्मिता वर्मा जी द्वारा आत्महत्या के कारणों तथा रोकथाम हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। इस वर्ष आत्महत्या रोकथाम हेतु रखे गए मूल विषय "बातचीत की शुरुआत करें" पर विचार विमर्श भी किया गया। वक्ता ने छात्राओं को अपनी समस्याओं को समझने, बताने और सुलझाने हेतु अभिप्रेरित किया। छात्राओं ने अपनी बहुत सारी समस्याओं को मुख्य वक्ता के सामने रखा। 


मुख्य वक्ता ने उन्हें दूर करने के लिए निदान की विभिन्न तकनीकों की भी चर्चा की गई। कार्यक्रम की समन्वयक गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 नेहा आचार्य द्वारा छात्राओं को सकारात्मक सोच रखकर निराशा को पराजित करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की मनोवैज्ञानिक श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा जी द्वारा आत्महत्या करने वाले व्यक्तियों की पहचान करना, उनकी समस्याओं को सुनना तथा उन्हें उचित चिकित्सा सुझाव प्रदान करने की विधियां बताई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी छात्रों ने बढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव जी द्वारा कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग एवं निर्देशन प्राप्त हुआ।



Comments
Popular posts
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव
Image
बलिया : रेलवे का अधिकारी बन नौकरी व ठेका दिलाने के नाम बिहार के दो भाइयों ने की ठगी
Image
आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में ₹4.01 करोड़ कीमत का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
Image
बलिया : प्रभारी मंत्री जी ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक
Image
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर लगभग रू. 2,000 करोड़ की लागत से किया जा रहा 58 स्टेशनों का पुनर्विकास
Image