वाराणसी। मंडल रेल प्रबन्धक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री रोशन लाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर. जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल संसाधन एवं आंकड़ा प्रबंधक श्री नवनीत वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) श्री अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री नितेश अग्रवाल एवं अन्य शाखाधिकारियों समेत स्टेशनों से पधारे प्रतियोगिताओं में सफल कर्मचारी उपस्थित थे।
राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजभाषा के हिन्दी प्रचार-प्रसार में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वाराणसी मंडल रेलवे के विभिन्न कार्य क्षेत्र में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग एवं प्रसार के लिये निरन्तर प्रगतिशील है। उन्होंने कहा की मुझे खुशी है कि राजभाषा सप्ताह समारोह के दौरान हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के कर्मचारियों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। मंडल पर आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई तथा असफल प्रतिभागियों को पुनः प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक के क्षेत्र में आई क्रांति से अब हिंदी का प्रयोग सहज और सरल हो गया है। मेरा आग्रह है कि आप सभी अपने-अपने कार्यालयों में नई तकनीक का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित कराएँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज कवि गोष्ठी में रेलवे के कवियों ने द्वारा जो प्रस्तुति दी गई है। मैं इसकी सराहना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आप सब को भी यह प्रस्तुति से बहुत पसंद आई होगी । कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी और राजभाषा विभाग के कार्मिक बधाई के पात्र हैं। मैं चाहूंगा कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहें ताकि हिंदी की ज्योति सदैव दीप्तिमान रहे। मुझे विश्वास हैं की आप सभी राजभाषा के प्रयोग को नई ऊचाई प्रदान करने में योगदान देते रहेंगे। वाराणसी मंडल सदैव से राजभाषा प्रयोग-प्रसार की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य कवि के रूप में डॉ अशोक कुमार एवं रेल कवियों ने अपनी-अपनी काव्य रचनाओं का वाचन कर स्रोताओं को भाव विभोर किया। इस कवि सम्मेलन का संचालन छपरा बोर्ड के कंट्रोलर श्री संजय कुमार गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय पर राजभाषा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित निबंध, टिप्पण, वाक एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में सफल 03 अधिकारियों यथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनयर (संचालन) श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतनदीप गुप्ता एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार समेत मंडल कार्यालय पर कार्यरत कुल 12 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उन्होने स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को बधाई देते हुए अन्य कर्मचारियों से अग्रह किया कि वे भी राजभाषा में अपनी रुचि बढ़ाएं एवं प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करें।
इसके पूर्व वरिष्ठ संसाधन एवं आंकड़ा प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी श्री नवनीत वर्मा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राजभाषा के पखवाड़े के अन्तर्गत वाराणसी मंडल पर हुए विभिन्न आयोजनों एवं क्रियाकलापों से सबको परिचित कराया और प्रत्येक क्षेत्र में राजभाषा के प्रयोग पर बल दिया।
समापन समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रोशन लाल यादव ने किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment