वाराणसी। अशोक कुमार जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बलिया स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है तथा कोई गुम्बद नहीं गिरा है केवल गुम्बद के पास एक तरफ का सजावटी छज्जा झुक गया है।
बलिया स्टेशन भवन का निर्माण 1905 में हुआ था, तथा सजावटी छज्जा 45 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है। इस भवन पर जब से गुम्बद का निर्माण हुआ है उसके बाद अब तक इस भवन में कोई संरचनात्मक बदलाव नहीं किया गया है, केवल गुंबद पर मैचिंग धौलपुर पत्थर लगाया गया है। आज गुम्बद के एक तरफ के सजावटी छज्जे पर अतिरिक्त झुकाव देखा गया। जांच के बाद पाया गया कि एक तरफ के सजावटी छज्जे में कुछ दरारें विकसित हुई है। इसके बाद झुके हुए सजावटी छज्जे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
addComments
Post a Comment