बलिया : टैक्स बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त अध्यक्ष अधिवक्ता श्री प्रदीप वर्मा का किया स्वागत व अभिनंदन


बलिया। आजादी के बाद बलिया में टैक्स बार एसोसिएशन का स्थापना हुआ था। सन्  2024 में टैक्स बार एसोसिएशन बलिया पंजीकृत होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को बलिया टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कक्षा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बद्रीनाथ पांडेय ने नवनियुक्त टैक्स बार के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री प्रदीप वर्मा को माल्यार्पण करके स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही साथ पूरी कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के बीच मिष्ठान वितरण हुआ।  



इस कार्यक्रम में टैक्स बार के नव नियुक्त उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव संतोष अग्रवाल, सह सचिव राजेश्वर गिरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण पांडे, कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय सिंह, श्री राजीव रंजन सिंह तथा टैक्स बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य जनक पाण्डेय, गणेश चौरसिया, संतोष गुप्ता, रविन्द्र पांडेय, राजीव श्रीवास्तव, नितेश सिंह, सुदीप सिन्हा, विजय ठाकुर, आशुतोष तिवारी, अभिमन्यु राय, सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।



Comments