बलिया : महर्षि भृगु के मंदिर में मदद संस्थान ने की बैठक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा


निर्वाचित पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों को पद और गोपनीयता की ली शपथ 

बलिया। महर्षि भृगु के मंदिर में रविवार के दिन मदद संस्थान की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। साथ ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें और संगठन के सफलता पूर्ण संचालन पर सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। 


अपने अध्यक्षिय संबोधन में मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि नेक और पवित्र नियत से बना यह मदद संस्थान समाज के सबसे निचले व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचने में सफल रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मदद संस्थान के सदस्य ब्लॉक सहित ग्राम पंचायत में भी अपनी टीम खड़ा कर लोगों के दुःख दर्द को बांटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


इस मौके पर मदद संस्थान के संरक्षक मंडल में लक्ष्मण गिरि, डॉ हरेराम, बृजेश सिंह गायघाट, सतीश मेहता, डॉ हरेंद्रनाथ यादव, रमेश मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा, रमेश चतुर्वेदी, अनिल सिंह बेलहरी, श्रीप्रकाश सिंह, संत पवनजी महाराज, अरुण सिंह गामा, संदीप सिंह, अजय मिश्र के अलावा उपाध्यक्ष पद पर अरुणेश पाठक, जितेंद्र उपाध्याय, गणेशजी सिंह, उपसचिव पद पर राजीव शंकर चतुर्वेदी, नितेश पाठक, ऑडिटर शंकर प्रसाद चौरसिया, मीडिया प्रभारी बब्बन विद्यार्थी, प्रवक्ता विवेक सिंह, रमेशचंद्र गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी शशांक शेखर पांडेय, संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह, विपिन चौबे व विकास चौबे आदि लोगों का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया। 


सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सभी से अनुरोध किया गया कि आप सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के विस्तार के लिए पूरे मनोयोग से इस कार्य में लग जाय।


बैठक में मुख्य रूप से शंकर प्रसाद चौरसिया, विवेक सिंह, नीतेश पाठक, रमेशचंद्र गुप्ता, प्रमोद मिश्रा बच्चन प्रसाद गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, श्रवण पांडे, अजय मिश्रा, अनूप कुमार गिरी, अभय सिंह, संदीप सिंह, अरुणेश पाठक, अवनीश सिंह, पवन गुप्ता, विनोद पासवान, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, दिग्विजय सिंह, गणेशजी सिंह, राजीव शंकर चतुर्वेदी, अरविंद सिंह, दिलीप पांडेय, श्रीभगवान चौधरी, अंगद सिंह, दुर्ग विजय सिंह, लालबाबू वर्मा, अजीत सिंह, दीपक गुप्ता, अवधेश गुप्ता, निरंजन तिवारी, बब्बन विद्यार्थी नरेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता अखिलानंद तिवारी संचालन रणजीत सिंह ने किया।



Comments
Popular posts
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव
Image
बलिया : रेलवे का अधिकारी बन नौकरी व ठेका दिलाने के नाम बिहार के दो भाइयों ने की ठगी
Image
आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में ₹4.01 करोड़ कीमत का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
Image
बलिया : प्रभारी मंत्री जी ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक
Image
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर लगभग रू. 2,000 करोड़ की लागत से किया जा रहा 58 स्टेशनों का पुनर्विकास
Image