बलिया : नगर पंचायत नगरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का अनिश्चितकालीन धरना


बलिया। नगरा में नगर पंचायत के अध्यक्ष, ईओ, लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के विरोध में स्थानीय नागरिकों और सभासदों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा। इसके पूर्व में जिलाधिकारी बलिया, अपर जिला अधिकारी बलिया प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, उप जिलाधिकारी रसड़ा बलिया, सभी लोगों को प्रार्थना पत्र पहले ही दिया गया था। इसके अलावा नगर विकास मंत्री एके शर्मा को भी एक पत्र दी गई। जिसमें तमाम शिकायतें है। मंत्री ने कहा इसके पूर्व में भी हमें शिकायती प्राप्त हुई है। इस पूरे प्रकरण की जांच हम कराएंगे। 

धरना में भाग लेने वालों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। सभासदों ने बताया कि किसी भी वार्ड में कोई विकास कार्य व सफाई नहीं होता है। नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ कहते हैं कि सभासदों को कुछ नहीं जानते हैं। और उनका कोई महत्व नहीं है। 18 महीनों से विकास कार्य व सफाई व्यवस्था ठप है। सभासदों ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी, मंत्री आदि को लिखित पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

विपिन सिंह ने कहा कि हमें लगता है कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है और इसे रोकने के लिए हमें एकजुट होना होगा। हम अपनी मांगों के पूरा होने तक धरना जारी रखेंगे। धरना में भाग लेने वालों ने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और नगर पंचायत में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक धरना जारी रहेगा।

धरना में नेता लालबहादुर सिंह, राहुल राय, संतोष पांडेय, कृष्ण कुमार यादव, के कुशवाहा, लालबहादुर यादव, पप्पू कुरैशी, राजेश पांडेय, महेंद्र सोनी, विपिन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।




Comments