बलिया : ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


बलिया। इस्लामिक धर्म प्रचारक हजरत मुहम्मद (सल्ल.) के जन्मदिन के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी सोमवार को जिलेभर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुसलमानों ने जुलूस निकाला। जुलूस में नातिया कलाम प्रस्तुत करते हुए युवाओं की टोली आगे चल रही थी। इस दौरान बच्चे और युवा गाते नारे तकबीर अल्लाहों अकबर का नारा बुलंद करते रहे। जुलूस में मक्के मदीने से बनी झांकियां जुलूस की रौनक बढ़ा रही थी।


इस दौरान राजेंद्र नगर मुहल्ले में जुलूस पहुंचते ही मुस्लिम वर्ग द्वारा स्वागत व जुलूस में शामिल लोगों में मिठाई, पानी वितरण किया गया। जुलूस में नातिया कलाम प्रस्तुत करते हुए युवाओं की टोली आगे चल रही थी। इस दौरान बच्चे और युवा गाते नारे तकबीर अल्लाहों अकबर का नारा बुलंद करते रहे। जुलूस में मक्के मदीने से बनी झांकियां जुलूस की रौनक बढ़ा रही थी। 



उक्त त्यौहार में सहभागिता लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास किसान प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष झूलन अंसारी, प्रदेश महासचिव इमरान खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश, जिला अध्यक्ष सुनील पासवान, करण रावत, मन्ना प्रसाद शाह, डॉक्टर एस पांडे, डॉ जनार्दन सिंह, डब्लू अंसारी, लखन रावत एवं बबलू पासवान सहित दर्जनों लोजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Comments