पूर्व मंत्री ने किया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण


परिवर्तन चक्र/छपरा

गड़खा विधानसभा अंतर्गत सदर प्रखण्ड में रविवार को चिरांद पंचायत  एवं मौजमपुर गाँव, रावल टोला, समेत दर्जनों गांवों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जेडीयु प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड के टीम के साथ सदर प्रखंड के विभिन्न बाढ़ ग्रसित क्षेत्रो का सघन दौरा किया। विदित हो कि गड़खा विधानसभा के दर्जनों गाँव के बाढ़ की चपेट में आने से यहां के स्थानीय लोग इस बाढ़ की विभीषिका झेल रहे है और कल से पानी की कमी होने पर राहत का भी सांस ले रहे हैं। हालांकि बाढ़ आने के बाद आसपास के गाँवों में ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की समस्या से स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को अवगत करवाया।


पूर्व मंत्री ने कहा कि आपदा की  घड़ी में सभी के साथ हूँ मुझे चुनाव नहीं लड़ना हैं बस आपलोगों की हाल चाल जानने एवं आपलोगों से मिलने के लिए आया हूँ। दर्जनों गांवों की विभिन्न समस्याओं को बारीकी से सुनकर पूर्व मंत्री ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस राहत सामग्री को पाकर बाढ़ पीड़ितों की चेहरे खिल उठे। उक्त मौके पर अवधेश राजभर प्रदेश सचिव जेडीयु बिहार, एवं सदर प्रखण्ड अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, सोनू दागी, नागमणी, हरेश राय बीडीसी, मोहन पासवान, सत्यनारायण सिंह, पांडेय जी, जयविजय कौशल्या देवी, पूजा देवी सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Comments