बलिया : विधायिका केतकी सिंह ने राजकीय पालीटेक्निक का किया उद्घाटन



बांसडीह (बलिया)। राजकीय पालीटेक्निक हुसेनाबाद का सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक केतकी सिंह ने शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। 20 करोड़ की लागत से बने पालिटेक्निक में प्रथम शैक्षणिक सत्र का संचालन भी शुरू हो गया है। 

इस पालिटेक्निक परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार आम लोगों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पालिटेक्निक के पांच कोर्स की पढ़ाई बच्चे करेंगे। वर्ष 2016 में राजकीय पालीटेक्निक का शिलान्यास हुआ था। लगभग सात वर्ष के प्रयास के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पालिटेक्निक भवन, हास्टल, प्रयोगशाला, आवास आदि का निर्माण कार्य पूरा कराकर पढ़ाई का शुभारंभ कर दिया है।

पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  




Comments