बलिया : मंत्री दानिश आजाद ने किया 9 सड़कों के कार्य योजनाओं का लोकार्पण


बलिया: मंत्री दानिश राजा अंसारी ने किया 9 सड़कों के कार्य योजना का लोकार्पण। पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत हुआ 9 सड़क कार्यों का लोकार्पण। 114 लख रुपए की है सभी परियोजनाएं। खबर बलिया से है जहां अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत 9 सड़क कार्य योजनाओं का लोकार्पण किया। हम आपको बता दें कि 114 लाख की लागत से इन सड़कों को निर्माण होना है।


कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार गौड़ एवं अवर अभियंता प्रवीण बरनवाल दिलीप खरवार ठेकेदार रविंद्र सिंह भाजपा कार्यकर्ता, राणा सिंह, मटलू अदालत सिंह, अरुण सिंह, जयप्रकाश सिंह, जावेद कमर खान एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Comments