लखनऊः यूपी में इन दिनों मानसून फुल फार्म में हैं. सावन के बाद अब भादो में भिगोने की झड़ी लगी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को लखनऊ, झांसी समेत यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश रिकार्ड की गई है.
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विज्ञान विभाग ने गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर समेत आसपास के स्थान.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 मिमी. के सापेक्ष एक मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 86% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.7 के सापेक्ष 1.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की समान्य से 88% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 0.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 83% कम है.
मौसम विज्ञानी क्या बोले : मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. आगामी 5 दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान विशेष बदलाव नहीं होगा.
साभार - ETV BHARAT
addComments
Post a Comment