वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख 11 स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठवें दिन मनाया गया विभिन्न कार्यक्रम


वाराणसी 22  सितम्बर, 2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 22/09/2024 को वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख 11 स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठवें  दिन की शुरुआत "Reduce, Reuse, Recycle & Waste to Art" अभियान के अंतर्गत Reduce, Reuse, Recycle & Waste to Art सामग्री की प्रदर्शनी लगाकर जनमानस को जागृत करते हुए यह संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति अपने घर में दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले सामानों का प्रयोग आवश्यकतानुसार करके अपनी अनावश्यक जरुँरतो में कमी ला सकते है, जरुरत के अनुसार पुराने सामान का उपयोग करके भी बचत कर सकते है एवं अपशिष्ट वस्तुओं को रीसायकल करके भी कच्चे मैटेरियल के उपयोग में कमी ला सकते है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अपना योगदान होगा और आने वाले भविष्य में अपने बच्चों के लिए स्वच्छ सुंदर वातावरण उपलब्ध करा सके। "सेल्फी पॉइंट"लगाकर रेल कर्मचारी और यात्रियों के द्वारा सेल्फी लेकर मनोविनोद किया गया। साथ ही जन मानस के बीच यह संदेश भी दिया गया कि कोई भी काम हम सभी मिलकर करें तो असंभव काम भी संभव हो जाता है। "स्वच्छता कैंपेन" चला कर जन मानस को जागृत करते हुए "स्वच्छता रैली "का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को कूड़ा कुडेदान में ही डालने के लिए प्रेरित गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड  वेस्ट को पीले रंग के डस्टबिन में डालें।


इसके साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सेल्फी पॉइंट लगाकर, सामूहिक श्रमदान, human chain,Youth Connect, वृक्षारोपण, स्वच्छता संबाद इत्यादि का आयोजन किया गया। 


इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में Recycle मशीन चलाया गया, बलिया, आजमगढ़ छपरा, भटनी, सिवान तथा देवरिया स्टेशनों पर Reduce, Reuse, Recycle चलाया गया। बनारस कोच्चि डिपो में बेस्ट टू आर्ट्स एवं बेस्ट टू यूज़ तथा ऑर्गेनिक खाद बनारस स्टेशन पर जागरूकता रैली एवं बेस्ट टू यूज अपनाया गया, गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर बेस्ट टू ऑर्गेनिक खाद तथा प्रयाराज रामबाग स्टेशनों पर Reduce, Reuse मऊ स्टेशन पर बेस्ट टू आर्टस अपनाकर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मंडल के लगभग 600 अधिकारी एवं कर्मचारी सहित सफाई कर्मी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।




Comments