संवाददाता - दुर्गा देवी
बलिया, 7 सितम्बर। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा बलिया में बैंक की शाखा प्रबंधक रणजीत दत्ता द्वारा शुक्रवार को बैंक का 119 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने बताया की इस शहरी अंचल स्थापित बैंक की शाखा अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर काम कर रही हैं। यह बैंक बलिया व आस पास के क्षेत्र से आने वाले अपने उपभोक्ताओं को लाभ देने में अपनी एक अलग पहचान रखी हैं। उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं व कर्मचरियोंसे कहा कि अगर हमारे बैंक शाखा की तरफ से कोई दिक्कत या परेशानी है तो बेझिझक आप लोग हमे बताएं उसे पर सुधार किया जाएगा, और बेहतर सेवा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएग बैंक के पुराने कर्मचारि बलराम मिश्रा, दुबे जी एवं श्री राम राम सर नें कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा बलिया में सुचारू रूप से सारे काम किए जाते हैं यहां आने पर बैंक के हर कर्मचारी अच्छा सहयोग करते हैं, हर तरह से देखा जाए तो बैंक की सर्विस बहुत अच्छी है, उन्होंने कहा कि ब्रांच मैनेजर रंजीत दत्ता जी के आ जाने से बैंक पहले से भी बेहतर सेवा दे रहा है। यहां ब्रांच पर ग्राहकों के बैठने उठने के लिए बैंक प्रबंधन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है। बैंक मैनेजर साहब हर तरह के समस्या को बड़े ही अच्छी तरह से सुलझाने का काम करते हैं।
इस दौरान बैंक के उप वरिष्ठ अरुण कुमार सिंह क्रेडिट मैनेजर, महताब आलम, पूजा राय, मो अरशद अहमद, मीरा कनौजीया एडमिन, C.P. सिंह, अजय कुमार मिश्रा, सारिका सिंह, गोरख राम, अरविंद कुमार वर्मा, करन कुमार, वीरेन्दर कुमार, धीरज कुमार एवं ग्राहक डा हमीदी, तुफैल अहमद, शाहिद अली, पत्रकार हसन खान, एवं दुर्गा देवी आदि मौजुद थे।
addComments
Post a Comment