बलिया पुलिस टीम ने किया खुलासा। घटना के अनावरण हेतु थाना पकड़ी सहित सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, सोशल मीडिया सेल टीम सहित सीओ सिकन्दरपुर के नेतृत्व में तीन टीमों का किया गया था गठन
बलिया। दिनांक 12.09.2024 को थाना पकड़ी पर एक 11वीं छात्रा को मार पीट कर नहर में धकेल देने की सूचना पर छात्रा के पिता के तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें बलिया पुलिस द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु स्केच भी जारी किया गया था। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गयी थी तथा थाना पकड़ी सहित सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, सोशल मीडिया सेल टीम को भी लगाया गया था।
उक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि 11वीं की छात्रा (पीड़िता) के साथ ऐसी कोई घटना नही हुई थी। पीड़िता व उसके परिवारीजन द्वारा स्वयं इस बात को स्वीकार किया गया है। पीड़िता द्वारा स्वयं अपने नीजी कारणों से उक्त को घटना की मन गढ़ंत कहानी बनायी गयी थी, पीड़िता के शरीर पर आयी चोटें भी पीड़िता द्वारा स्वयं ही कारित की गयी थी। पीड़िता का मा0 न्यायालय के समक्ष बयान अंकित कराया जा चुका है। इस घटना के सफल अनावरण व सही सूचना देने हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा 25,000/- रू0 के ईनाम की घोषणा की गयी थी। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
उक्त घटना के सफल अनावरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर की वीडियो बाइट
addComments
Post a Comment