दुबहर, बलिया। बलिदान दिवस के मौके पर मंगल पांडेय विचार मंच ने सोमवार के दिन मंगल पांडे के बलिदान की कहानी उनके परिजनों की जुबानी कार्यक्रम के तहत मंगल पांडेय विचार मंच के लोग शहीद मंगल पांडेय के पैतृक आवास बंधुचक नगवा पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया। इसके पूर्व विचार मंच के लोगों ने शहीद मंगल पांडेय के स्मारक पर जाकर बलिया बलिदान दिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान मंगल पांडेय के पैतृक आवास पर मौजूद उनकी चौथी पीढ़ी के रघुनाथ पांडेय, अनिल पांडेय, एवं पांचवीं पीढ़ी के सौरभ पांडेय को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मंगल पांडेय के चौथी पीढ़ी के वंशज केंद्रीय विद्यालय से रिटायर्ड प्रिंसिपल रघुनाथ पांडेय ने मंगल पांडेय के जीवन से सम्बन्धित समस्त पहलुओं को वृतांत पूर्वक सुनाया। इस दौरान उनकी आंखें रुक रुक कर डबडबा जा रही थी। कहा कि 1857 में मंगल पांडेय का बलिदान देश की आजादी का आधार बना। अंग्रेजों के खिलाफ भारतीयों के मन में बगावत की प्रेरणा जगी। जिसका परिणाम रहा कि हमारा देश 90 वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। कहा कि आजादी हम लोगों के लिए धरोहर है। इसे अक्षुण बनाए रखने के लिए एक-एक देशवासियों को संकल्पित होना होगा। उन्होंने देशवासियों से अपील किया कि हमलोग अपने बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही राष्ट्रभक्ति का पाठ भी समय-समय पर पढ़ाते रहना चाहिए तभी हमारा राष्ट्र उन्नति के शिखर पर पहुंच सकेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, विमल पाठक, नफीस अख्तर, अरुण कुमार साहू, विवेक सिंह, डॉ हरेंद्रनाथ यादव, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, योगेशचंद्र गुप्ता, रणजीत सिंह, रमेशचंद्र गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नागेंद्र तिवारी आदि लोग रहे।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से शहीद मंगल पांडेय के स्मारक का जीर्णोद्धार कराया : विमल पाठक
दुबहर। बलिया बलिदान दिवस के मौके पर विचार मंच के लोगों द्वारा शहीद मंगल पांडेय के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद स्मारक परिसर के निरीक्षण करते हुए नगवा गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से शहीद मंगल पांडेय के स्मारक का जीर्णोद्धार कराया इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी को पूरे क्षेत्र वासियों के तरफ से धन्यवाद देता हूं। लेकिन मंगल पांडेय के नाम पर बलिया में ऐतिहासिक कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए मांग किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन परिवहन मंत्री जी बलिया में बनने वाला मेडिकल कॉलेज शहीद मंगल पांडे जी के नाम से ही बनाया जाए तो हम क्षेत्र वासियों को काफी प्रसन्नता होगी और यही मंगल पांडेय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
addComments
Post a Comment