ब्रज की रसोई : रक्षाबंधन पर जरूरतमंदों को बांटी खुशियाँ


इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी : रक्षाबंधन पर बांटी खुशियाँ जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, छोटी छोटी बहनों राखी व मिठाइयाँ, विस्कुट, केक, नमकीन देकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे एक सराहनीय कार्यक्रम में, प्रत्येक रविवार को बच्चों, निराश्रितों, अकिंचनों और जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस पहल का नाम है ब्रज की रसोई, जो समाज के वंचित वर्गों की सहायता करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


संस्थापक विपिन शर्मा ने रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ! देते हुए कहा रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते की मस्ती और मधुरता का प्रतीक है। इस खास दिन पर हम सभी को एक-दूसरे के प्रति प्यार और स्नेह बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। हमारी संस्था आपके खुशहाल और सुरक्षित जीवन की कामना करती है। संस्था की सदस्य मिठू राय ने बताया संस्था के स्वयंसेवक और दानदाता मिलकर आशियाना क्षेत्र में एकत्र होकर चिन्हित स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन प्रदान कराते है।

सक्रिय सदस्य रजनीश मिश्रा ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों तक पहुँच बनाना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने और अपने परिवार के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकते। वरिष्ठ सदस्य संजय श्रीवास्तव ने कहा इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने समाज के सभी दानवीरों से इस नेक कार्य में शामिल होने का आग्रह किया है।


समाजसेवी असीम रॉय और डिजिटल आशीष शुक्ला ने इस पहल की सराहना की है, जिसमें न केवल भूख मिटाई जा रही है, बल्कि प्रेम, सहयोग और सामुदायिक भावना को भी मजबूत किया जा रहा है। वहीं आशीष श्रीवास्तव ने कहा ब्रज की रसोई एक ऐसा मंच है जो समाज में सहानुभूति और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है।


आशीष मिश्रा ने बताया कि भोजन का वितरण रतन खण्ड पानी टंकी के पास की झुग्गियों और निर्माणाधीन विद्यालय के मजदूरों और उनके परिवारों में किया गया, जिसमें लगभग 760 लोगों को भोजन वितरित किया गया।


इस कार्यक्रम में शामिल संजय श्रीवास्तव, नवलेश सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, असीम राय, गगन शर्मा, डिजिटल आशीष शुक्ला, दिलीप वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, समर्थ श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, स्वाची श्रीवास्तव, बीनू शुक्ला, मिठू राय सहित सभी समाजसेवियों का विपिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।



Comments