बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में अतिथि प्रवक्ता के पदों पर नियुक्ति हेतु वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 7 अगस्त से 9 अगस्त तक होगा। दिनांक 7 अगस्त को बी. एस-सी.(कृषि) में प्लांट पैथोलाजी (पादप रोग विज्ञान), जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग (आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन), एग्रीकल्चरल एकोनॉमिक्स (कृषि अर्थशास्त्र), एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग (कृषि अभियांत्रिकी) एग्रीकल्चरल इंटोमोलोजी (कृषि कीट विज्ञान), एनिमल हस्बेंडरी (पशु पालन एवं दुग्ध विज्ञान) विषयों में 7 अगस्त, एम. ए. संगीत गायन, बी. एफ. ए., बी लिब. तथा एम. ए. प्राचीन इतिहास विषयों में 8 अगस्त एवं बी. सी. ए. में 9 अगस्त को वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। पद के अपेक्षित आवश्यक अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो, आधार कार्ड आदि सभी मूल प्रमाणपत्र एवं उनकी छायाप्रतियों के साथ इस साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की योग्यता यू.जी.सी. परिनियमावली के अनुसार होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सूचना कुलसचिव एस. एल. पाल ने दी है।
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में वाक-इन-इंटरव्यू
addComments
Post a Comment