बलिया को देश में सबसे पहले आजाद होने का प्राप्त हुआ था गौरव : अवधेश कुमार सिंह
बलिया। बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नवानगर में श्रीराम इनसाइट शेयर ब्रोकर्स लिमिटेड के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं में शिक्षण सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बलिया बलिदान दिवस पर माँ भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि। सन 1942 में आज ही के दिन जनपद बलिया में ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेते हुए सैकड़ों क्रांतिकारी जेल से स्वतंत्र कराए गए थे, जिससे बलिया को देश में सबसे पहले आजाद होने का गौरव प्राप्त हुआ था। महान क्रांतिकारी चित्तू पांडेय के नेतृत्व में लड़ी गई यह लड़ाई अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश सिंह ने कहा कि जनता इंटर कॉलेज परिवार आज बलिया बलिदान दिवस को याद करते हुए इस आंदोलन के सभी शहीदों को नमन कर रहा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने श्रीराम इनसाइट शेयर ब्रोकर्स लिमिटेड का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन सिंह मुनन ने किया। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षकगण धर्मेंद्र सिंह, मनिन्द्र नाथ वर्मा, संजय वर्मा, श्याम विहारी राम, अजय कुमार वर्मा, रीना सिंह, निर्मला मिश्रा, पृथ्वी नाथ तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment