बलिया : रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम व स्नेह का है पर्व

 


बलिया। जनपद में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस संदर्भ में लोगों के दो मत थे। जनपद के शिक्षक और साहित्यकार डॉ. नवचंद्र तिवारी ने बताया कि पहला मत यह कि भद्राकाल दिन में 1:30 तक है अर्थात 1:30 बजे के बाद राखी बांधना शुभ है। वहीं दूसरी ओर कुछ पंडितों का कहना था कि भद्राकाल स्वर्ग लोक में है। पृथ्वी पर उसका प्रभाव नहीं है। अतः पूरे दिन राखी बांधने के निमित्त शुभ है।

सुबह से ही भाइयों के कलाइयों पर राखियां दिख रही थीं। बहनें दीपथाल, तिलक, राखी लेकर भाइयों को राखियां बांध रही थी। भाई उन्हें तरह-तरह के उपहार भेंट कर रहे थे। भाई बहन के पवित्र प्रेम व स्नेह का यह पर्व बहनों के प्रति जिम्मेदारी व रक्षा का संदेश देता है। 

सदियों से चली आ रही इस परंपरा का भाव यदि सभी आत्मसात करें तो देश में प्रत्येक बहन व महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगी। उनके प्रति कोई अप्रिय घटना सुनाई नहीं देगी।



Comments