बलिया : बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श


बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री अमित पाल सिंह के आदेशानुसार, श्री हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में बुधवार को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। बैठक में 14 सितम्बर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। अपर जनपदन्यायाधीश/सचिव, हरीश कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक श्री राजेश गौतम, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री साहिल खान, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुमार, इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अभिनव कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार, केनरा बैंक के प्रबंधक श्री प्रमोद जायसवाल, बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंधक श्री मनीष गुप्ता, बड़ौदा यू0पी0 बैंक-। के मुख्य प्रबंधक श्री इशांक सिंह, बड़ौदा यू0पी0 बैंक- ।। के प्रबंधक श्री विकास कुमार, बैंक ऑफ इण्डिया के मुख्य प्रबंधक श्री रंजित दत्त, यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार, एच0डी0एफ0सी0 बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री ज्ञान मिश्रा, श्री अभिषेक कुमार, बैंक ऑफ महाराष्ट के मुख्य प्रबंधक श्री अलोक कुमार, एवं बन्धन बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री विनय सिंह उपस्थित रहे। 



Comments