बलिया : भाजपा विधायिका केतकी सिंह समेत तीन लोगों की हत्या का खुला चैलेंज


दीवारों पर चस्पा किया पर्चा, जांच में जुटी पुलिस

बलिया।
 थाना सुखपुरा अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय बेरूआरबारी की दीवारों पर 10 रुपये की नोट लगा कर लाल पेन से लिखा पर्चा चिपकाया गया है। इसमें जुलाई 2024 में बांसडीह कोतवाली गेट के सामने हुई रोहित पांडेय की नृशंस हत्या का हवाला देते हुए क्षेत्रीय विधायिका केतकी सिंह, गड़वार के भानु दुबे और छोड़हर के शुभम चौबे की हत्या करने की घोषणा की गई है। साथ ही पुलिस को चैलेंज भी किया गया है कि उसके अंदर हिम्मत हो तो वारदात को अंजाम देने से रोक लें। 



इस संबंध में बलिया पुलिस का कहना है कि थाना सुखपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रांत वीर की बाइट 




Comments