लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष, रजनी शुक्ला ने अपने जन्मदिन को एक खास और प्रेरणादायक पहल के साथ मनाया। उन्होंने ब्रज की रसोई में गरीब, निराश्रित और आश्रयहीन बच्चों के साथ इस खास दिन को मनाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रजनी शुक्ला ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें सात्विक भोजन, मिठाइयाँ, फल वितरित किये।
संस्था में आई अमिता गुप्ता ने बताया इस मौके पर बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनकी आँखों की चमक देखने लायक थी। संस्था की सदस्य इंदु शुक्ला ने कहा यह पहल उन बच्चों के लिए एक यादगार क्षण बन गई, जो आमतौर पर ऐसी खुशियों से वंचित रहते हैं। संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने इस अवसर पर कहा, हमारी कोशिश है कि इस तरह की पहल को निरंतर जारी रखा जाए और अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंच बनाई जाए।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंकज राय ने सभी दानदाताओं से इस नेक काम में जुड़ने का आग्रह किया, ताकि समाज के वंचित वर्ग को मदद मिल सके और उनकी जिंदगी में खुशियाँ लाई जा सकें। इस खास मौके पर अन्य समाजसेवी और संस्था के सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने का संकल्प लिया।
आज संस्था में आये देवांश रस्तोगी ने कहा रजनी शुक्ला की इस पहल को समाज में एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। रजनीश मिश्रा कहते है इससे न केवल बच्चों को खुशी मिली, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश पहुंचा। संस्था के सदस्य नवीन कुमार ने इस अवसर पर बताया कि ब्रज की रसोई जैसी पहल को और अधिक व्यापक बनाने की योजना है। वहीं इसके तहत अधिक से अधिक बच्चों और जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा, हम चाहते हैं कि समाज के हर व्यक्ति को इस मुहिम का हिस्सा बनने का अवसर मिले और हम मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। इस प्रकार, रजनी शुक्ला और संस्था की यह पहल समाज में एक नई दिशा देने की कोशिश है, जो अन्य लोगों को भी समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगी।
संस्था के सदस्य रंजीत कश्यप ने बताया आज के भोजन का वितरण रतन खण्ड पानी टंकी के पास की झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के मजदूरों और उनके परिवारों तथा जोन 8 के सामने की झुग्गियों में किया गया। जिसमें लगभग 600 लोगों को भोजन वितरित किया। इस कार्यक्रम में शामिल पंकज राय, देवांश रस्तोगी, रजनीश मिश्रा, नवीन कुमार, रंजीत, नंदू, उदय सिंह, अमिता गुप्ता, इंदु शुक्ला, रजनी शुक्ला सहित सभी समाजसेवियों का विपिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
addComments
Post a Comment