पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत किया गया पैदल गश्त



*स्वतंत्रता दिवस की दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर किया गया भ्रमण*

*कोतवाली के ओक्डेनगंज चौकी का किया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक निर्देश*

बलिया। आज दिनांक 13.08.2024 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थलों, बलिया रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। 



देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 मनाये जाने के परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के तहत महत्वपूर्ण स्थलो/रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से वार्ता किया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ कर उनकी तलाशी लिया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत आने वाली चौकी ओक्डेनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण चौकी परिसर का भ्रमण कर चौकी कार्यालय, बैरक  तथा मेस का अवलोकन कर निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 



Comments