बलिया : टैबलेट फोन से छात्रों को तकनीकी शिक्षा आसानी से मिलेगी : अजीत मिश्रा


बलिया। योगेंद्र नाथ प्राइवेट आईटीआई कालेज आवास विकास कालोनी हरपुर,बलिया में सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के 94 प्रशिक्षणार्थियों में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट मिलने के बाद प्रशिक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान छात्रों से टैबलेट के सदुपयोग का आह्वान किया। विद्यालय के प्रबन्धक बतौर मुख्य अतिथि अजित मिश्रा ने कहा कि टैबलेट फोन से छात्रों को तकनीकी शिक्षा मिलने में आसानी होगी। कहा कि ऐसे छात्र जो संसाधन के अभाव में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते है उनके लिए टैबलेट फोन वरदान है। छात्रों को टैबलेट फोन का उपयोग नवाचार तथा तकनीकी ज्ञान के लिए करना चाहिए। 

इस मौके पर वीरेन्द्र तिवारी, शशिविन्द सिंह, सुशील तिवारी, देवेन्द्र यादव, राकेश कुंवर सहित छात्र मौजूद रहे।



Comments