बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सुपरवाइजर सोहाँव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्रत्येक ब्लॉक में लर्निंग लैब बनाए जाने की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। लर्निंग लैब बनाए जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 7 दिन में कम से कम एक लर्निंग लैब प्रत्येक विकासखंड में अवश्य बन जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी बैठक तक जनपद में कम से कम 25 लर्निंग लैब बनवा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर आधार सत्यापन एवं होम विजिट की परियोजनावार स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सीडीपीओ को फीडिंग कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की निरीक्षण आख्या समय से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को रुचि लेकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर संबंधित सीडीपीओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
addComments
Post a Comment