बलिया। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बापू भवन क्रांति मैदान में आयोजित समारोह में एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकान्त द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह और नपा के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने गोवा सत्याग्रह के सेनानी रामविचार पाण्डेय, सेनानी उत्तराधिकारियों शिवकुमार सिंह कौशिकेय, योगेन्द्र प्रसाद गुप्त, दिनेश शंकर यादव, पारसनाथ वर्मा आदि को अंग वस्त्र श्रीफल से सम्मानित किए।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट काॅलेज, गुलाबदेवी बालिका इण्टरमीडिएट काॅलेज, रामरति देवी स.वि.म. और पूर्व मा.विद्यालय शेरवां कलां के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी टीमों के शिक्षकों और बच्चों को बीएसए मनीष कुमार सिंह, ईओ सुभाष कुमार ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए। अध्यक्षता रामविचार पाण्डेय और संचालन शुभ्रा सिंह ने किया।
इस समारोह में अतुल तिवारी, डाॅ. इफ्तयार खाँ, सौरभ कुमार पाण्डेय, अभय सिंह कुशवाहा, शंकर रावत, अनन्या पाण्डेय, कंचन सिंह, गौरी वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
addComments
Post a Comment