बलिया : क्षेत्राधिकारी यातायात ने ई-रिक्शा यूनियन के सदस्यगण के साथ की बैठक

 


बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद बलिया शहर की यातायात व्यवस्था को  सुचारू रुप से संचालन व सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु आज दिनाँक 05.08.2024 को क्षेत्राधिकारी यातायात बलिया श्री गौरव शर्मा द्वारा प्रभारी यातायात बलिया उ0नि0 मो0 समद खान के साथ क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय में ई-रिक्शा यूनियन संचालक के अध्यक्ष व सदस्यगण के साथ बैठक की गयी। 

बैठक में ई-रिक्शों को निर्धारित 01 से 05 रूटों पर आवंटित क्रम संख्या/रंग अंकित कराकर ड्राइविंग लाईसेंस व फिटनेस के साथ निर्धारित रुट में संचालन हेतु निर्देशित किया गया तथा जो ई-रिक्शा निर्धारित रूट में रजिस्टर्ड नहीं है उनको शहर से बाहर संचालन हेतु बताया गया।

क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा ई-रिक्शा यूनियन संचालक के अध्यक्ष व सदस्यगण को निर्धारित पाँचों रूट में आवंटित ई-रिक्शों का क्रम संख्या/रंग को अद्यतन कर ई-रिक्शों का संचालन कराने व उपर्युक्त का कड़ाई से अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।



Comments