बलिया बलिदान दिवस के मौके पर जनपद बलिया को मिलेगी नई ट्रेन की सौगात : दानिश आजाद अंसारी


लखनऊ/बलिया। राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बताया कि बलिया बलिदान दिवस के मौके पर बलिया के लोगों के सुविधाओं के लिए बलिया-नई दिल्ली के बीच में एक नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है।

यह ट्रेन 18 अगस्त को शाम 7:30 नई दिल्ली आनंद विहार से चलकर लखनऊ, वाराणसी होते हुए 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे बलिया पहुंचेगी। 

जनपद बलिया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से तथा प्रतिदिन नई दिल्ली बलिया के बीच की कनेक्टिविटी बढ़ाने के  उद्देश्य के साथ इस नई ट्रेन की शुरुआत की गई है। ट्रेन का नंबर 04498/ 04497 आनंद विहार बलिया स्पेशल ट्रेन है।

बीते दिनों राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बलिया दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा करने की मांग रखी थी जिसके तहत इस विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही एक और ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 04022/ 04021 आनंद विहार से बलिया होते हुए सीतामढ़ी जाने वाली एक ट्रेन की भी शुरुआत होगी ऐसा आदेश रेल मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। 

नई दिल्ली बलिया की यह विशेष ट्रेन बलिया बलिदान दिवस के मौके पर 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से बलिया जनपद वासियों को और सुविधा मिलेगी तथा बलिया नई दिल्ली के यात्रियों के लिए सुलभता होगी।





Comments