उत्तर प्रदेश पर 48 घंटे भारी; 54 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


लखनऊ: दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले 5-6 दिन से कुछ इलाकों में जोरदार तो कुछ इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं.


यूपी के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट : 


फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.


यूपी में कैसा रहेगा मौसम :

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के इलाकों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर झारखंड के आसपास के इलाकों में स्थित है, जिसके चलते मानसून की सक्रियता बढ़ी है. आगामी 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.



Comments
Popular posts
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव
Image
बलिया : रेलवे का अधिकारी बन नौकरी व ठेका दिलाने के नाम बिहार के दो भाइयों ने की ठगी
Image
बलिया : श्रीमद्भागवत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17 अक्टूबर से
Image
आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में ₹4.01 करोड़ कीमत का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
Image
बलिया : प्रभारी मंत्री जी ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक
Image