बलिया : जेएनसीयू में 30 दिवसीय थिएटर एक्टिंग कार्यशाला का उद्घाटन


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं उ.म.सा. केंद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप का उद्घाटन विश्विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। यह कार्यशाला कुलपति, प्रो.संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन  कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थी रंगमंच की बारीकियों से अवगत होंगे। अभिनेयता के गुणों से परिपूर्ण होकर विद्यार्थी अभिव्यक्ति कौशल में निपुण होंगे और शिक्षा प्रणाली में उसका सदुपयोग कर पाएंगे। प्रशिक्षक एवं निदेशक आशीष त्रिवेदी ने कहा कि अभिनेयता व्यक्ति के भाषिक और व्यक्तित्व को बेहतर बनाती है। 



इस कार्यशाला में हम विद्यार्थियों को थियेटर एवं एक्टिंग कौशल का विकास करेंगे। यह कौशल विद्यार्थियों में अभिनेयता एवं शैक्षिक भाषिक कौशल को संवृद्ध करेगा।कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य थियेटर सेल की निर्देशक एवं कार्यशाला की संयोजिका डॉ. सरिता पांडेय ने दिया। डॉ पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यशाला  में 30 दिन तक विद्यार्थियों को प्रक्षिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एम. ए. अंग्रेजी विभाग की विद्यार्थी रचना पाण्डेय पांडेय व श्रुति राज तोमर ने किया।



धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराधा राय ने दिया।इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, थिएटर सेल के सदस्य डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ संदीप यादव, डॉ संध्या, डॉ अभिषेक मिश्र, प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।



Comments