बलिया। कुश्ती प्रतियोगिता/दंगल 19 अगस्त को ग्राम लहसनी-नगरा में खेल निदेशालय उ0 प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपेन स्टेट आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता/दंगल ग्राम पंचायत-लहसनी, (तपोभूमि ब्रम्ह स्थल) क्षेत्र पंचायत-नगरा जनपद-बलिया में 19 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कुश्ती प्रतियोगिता/दंगल में प्रदेश के ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय स्तर के लगभग 200 पुरूष/महिला पहलवान प्रतिभाग कर रहें हैैं। जिसमें कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, एन0ई0 रेलवे, गोरखपुर, गोरखपुर खेल छात्रावास, चन्दौली, आजमगढ, मऊ, गाजीपुर एवं मेजबान बलिया की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं।
addComments
Post a Comment