बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 वांछित अपराधियों पर बड़ा एक्शन



-सिपाही-दरोगा समेत 15 अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा

बलिया। विभिन्न मुकदमों में वांछित 15 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। इसमें एक दारोगा और सिपाही भी शामिल है। एसपी ने कहा है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।

पुरस्कार घोषित वांछित/अपराधियों पारस बिन्द पुत्र मंगनी बिन्द (निवासी ककरघट्टा थाना मनियर, बलिया), विरेन्द्र बिन्द पुत्र सुखदेव बिन्द (निवासी ककरघट्टा थाना मनियर, बलिया) व धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र भोजलाल बिन्द (निवासी ककरघट्टा थाना मनियर, बलिया), सन्जू कुमार सिंह पुत्र देव कुमार सिंह (निवासी कबीर पार बगरा थाना मांझी, जिला छपरा बिहार), गोलू यादव पुत्र राणा प्रताप यादव (निवासी उदई छपरा थाना बैरिया, बलिया), अभिषेक यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (निवासी खखन का डेरा थाना खवासपुर जिला भोजपुर, आरा बिहार), टनमन उर्फ चन्दन पुत्र स्व. दीप चन्द (निवासी सारिमपुर हनुमानघाट बक्सर बिहार), उप निरीक्षक राजेश कुमार प्रभाकर (तत्कालीन चौकी प्रभारी कोरंटाडीह थाना नरही, बलिया), आरक्षी दीपक कुमार मिश्र (थाना नरही, बलिया), संजय यादव पुत्र मनभरन यादव (निवासी भरौली खास थाना नरही जनपद बलिया), अमित बिन्द पुत्र विजय बहादुर (निवासी उजियार थाना नरही, बलिया), गोलू राय उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र पारस नाथ राय (निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया), नरसिंह पुत्र भरत (निवासी साठ का डेरा थाना नरही, बलिया), सुखारी पुत्र अच्छेलाल (निवासी साठ का डेरा थाना नरही, बलिया), धुरान साहनी पुत्र अच्छेलाल साहनी (निवासी सरवनपुर थाना नरही, बलिया) शामिल है। 




Comments