यूपी के इन 15 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट


उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 17 अगस्त को लेकर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 17 अगस्त को लेकर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है, जिसमें पूर्वी और मध्य यूपी के क्षेत्र प्रमुख रूप से प्रभावित होंगे. मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, मथुरा समेत वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, जैसे शहरों में भारी बारिश का अनुमान है. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जाहिर की है. इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मानसून की सक्रियता के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है.

इन जिलों में होगी तेज बारिश :

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आगरा, मथुरा समेत झांसी, महोबा, बुंदेलखंड, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी सहित आस पास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी के वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, मऊ के आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की संभावना है.

अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में किसानों को राहत मिलेगी. लेकिन कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है और आपातकालीन सेवाओं को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.

साभार - यूपी तक






Comments