वाराणसी 15 अगस्त, 2024; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में रेलवे सुरक्षा बल, मंडल कला समिति तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर के सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे।
परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि 77 वर्ष पूर्व हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली थी। मैं देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन करता हूँ। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हूँ, जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने 205 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस दिशा में हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। हमारे लिए गौरव की बात है की माननीय प्रधानमंत्री जी ने 26 फरवरी, 2024 को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी 50 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के स्टेशनों के साथ वाराणसी मंडल के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। हमारे लिए गर्व की बात है कि मंडल के सभी रेल प्रखंडो को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने के साथ ही विद्युतीकृत भी किया जा चुका हैं। मंडल पर ऑटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है तथा मंडल के कुसुम्ही-चौरीचौरा खण्ड पर पहली बार ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य पूरा कर गाड़ियों का संचालन सुरक्षित, संरक्षित एवं तीव्रगति से प्रारंभ कर दिया गया है।
वर्ष के दौरान वाराणसी मंडल ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है :-
आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्र में वाराणसी मंडल में इस वर्ष में अब तक कुल 62.13 किमी दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन का कार्य पूरा किया गया है जिसमें रसड़ा-इंदारा, खुरहट-सठियांव, बेल्थरा रोड-किड़ीहरापुर एवं छपरा-छपरा कचहरी तीसरी लाइन का निर्माण विद्युतीकृत लाइन के साथ पूरा किया गया है। इंदारा-दोहरीघाट (34.7 किमी) का आमानपरिवर्तन विद्युतीकरण के साथ पूर्ण किया गया। गाजीपुर घाट–ताड़ीघाट एवं गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट (16.79 किमी) नई लाइन का कार्य पूरा किया गया। वाराणसी मंडल के सभी रेल खंडों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्तमान में वाराणसी मण्डल पर कुल 1325.47 रूट किमी. रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आयी है। खुरहट, गाजीपुर घाट, प्रयागराज रामबाग, शाहबाजकुली एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों के प्लेटफार्मो का विस्तार एवं उच्चीकरण कार्य किया गया।
आय के क्षेत्र में वर्तमान वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू० 425.55 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.71 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई, 2024 तक माल यातायात से रू० 24.76 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष के सापेक्ष 74.1 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में माह जुलाई, 2024 तक बिना टिकट/अनियमित बिना बुक किये सामान के मामले पकड़े गये यात्रियों से कुल रू० 10.43 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है।वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई,2024 तक सकल राजस्व (ग्रास रेवेन्यू) के रूप में रू० 476.90 करोड़ की प्राप्ति हुई, जिसमें से रू० 447.53 करोड़ कोचिंग से, रू० 24.76 करोड़ माल यातायात से तथा रू० 4.38 करोड़ सण्ड्री आय से प्राप्त हुये।
गाड़ियों की संचलन क्षमता विस्तार के क्षेत्र में इस वर्ष के दौरान मंडल के विभिन्न खंडो में कुल 248.156 किमी. रेलवे ट्रैक की गति 100 से 110 किमी/घंटा बढ़ाई गयी। इस वर्ष मंडल में चल रहे 02 स्थाई गति अवरोधों (काशन आर्डरों) को कार्य कराकर समाप्त किया गया।
वाराणसी मण्डल के कुसुम्ही-सरदारनगर तथा सरदार नगर-चौरी चौरा खण्ड में सर्व प्रथम बार कुल 22.52 ट्रैक किमी लम्बे (अप तथा डाउन लाइनों पर) आटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग का प्रावधान किया गया है। आटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग के उपकरणों हेतु उपरोक्त दोनों ब्लाक खण्डों के मध्य आटो हट का निर्माण कराया गया है। इस वर्ष ट्रेन सेट डिपो, औड़िहार में 02 मेमू रेक की कमीशनिंग की गई, जिससे सप्ताह में 06 दिन चलने वाली गाड़ियों को अब 07 दिन चलाया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत कुल 54.60 किमी दूरसंचार लाइनों के क्वाड केबुल के नवीनीकरण कार्य पूर्ण किया गया। मण्डल के दो हाल्ट स्टेशनों पिवकोल हाल्ट तथा गाजीपुर घाट स्टेशन को नये ब्लाक स्टेशन में परिवर्तित कर इन्हें जनता के लिए खोला गया है। इन दोनों स्टेशनों पर आधुनिक सिगनलिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का प्रावधान किया गया है। मण्डल के कुल 06 स्टेशनों यथा छपरा जं0, छपरा कचहरी, रतनपुरा, गाजीपुर घाट, मुहम्दाबाद तथा बेल्थरा रोड स्टेशनों पर यार्ड रिमाडलिंग/डबलिंग तथा नवनिर्मित डबल लाइन के विद्युतीकरण के साथ इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के प्रावधान का कार्य कराया गया है।
यात्री एवं ग्राहक सुविधा के क्षेत्र में मंडल के 10 स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। यात्री सुविधा हेतु वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर 01, बनारस रेलवे स्टेशन पर 01 एवं मैरवा रेलवे स्टेशन पर 02 लिफ्ट के स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया। डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी मण्डल के कुल 160 PRS तथा UTS काउंटरों पर QR कोड आधारित BHIM पे से UPI आधारित भुगतान की सुविधा प्रदान की गयी है। मंडल के 25 स्टेशनों पर कुल 38 अदद स्मार्ट कार्ड आधारित आटोमेटिक टिकट वेण्डिंग मशीन ATVM लगाये गये हैं। मंडल के सरायमीर, मुहम्मदाबाद तथा रसड़ा स्टेशनों पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया तथा खुरहट, पटेरही, तरांव, केराकत एवं आंकुसपुर स्टेशनों पर मैनुअल अनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में जुलाई तक मंडल के कुल 12 स्टेशनों पर ट्रेन डिसप्ले बोर्ड, कुल 06 स्टेशनों पर डिजिटल घड़ी तथा 01 स्टेशन पर कोच गाइडेंस का प्रावधान किया गया है। मण्डल के वाराणसी सिटी स्टेशन पर 04 अदद At a glance Display Board का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2024-25 में गाड़ी सं. 22541/42 बनारस-आनन्द विहार गरीब रथ को कन्वेशनल रेक से LHB इकोनामी रेक में परिवर्तित किया गया। 55121/55122 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी का संचलन प्रारम्भ किया गया, 05095/05040 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी का मार्ग विस्तार बढ़नी तक किया गया। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये मंडल पर कुल 37 विशेष गाड़ियों का संचलन 300 फेरों में किया गया जिससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा प्राप्त हुई है।
22581/22582 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बलिया तक, 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बलिया तक तथा 05425/05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार भटनी तक किया गया।
संरक्षा के क्षेत्र में मंडल के कुल 12 मानवित समपार फाटकों को मर्जर, LHS एवं रेलवे ओवर ब्रिज बनाकर बंद किया गया है। इस वित्त वर्ष में जुलाई तक 37.32 किमी ट्रैक नवीनीकरण, 12.35 किमी स्लीपर नवीनीकरण, 51 टर्नआउट का नवीनीकरण एवं 2713.95 किमी ट्रैक की अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग करायी गयी है। मण्डल के कुल 06 स्टेशनों पर यार्ड रिमाडलिंग/डबलिंग तथा नवनिर्मित डबल लाइन के विद्युतीकरण के साथ इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के प्रावधान का कार्य कराया गया है। मण्डल में कुल 02 अदद समपार फाटकों की इंटरलाकिंग, कुल 13 समपारों पर स्लाइडर बूम का प्रावधान तथा 04 अदद समपारों पर इलेक्ट्रिकल लिफ्टिंग बैरियर का प्रावधान किया गया है। रोड सेफ़्टी के कार्यों के अंतर्गत मण्डल में कुल 10 अदद समपार फाटकों पर एल.ई.डी. आस्पेक्ट से युक्त रोड यूजर सिगनल का प्रावधान किया गया है, जिससे रोड यूजर को समपार फाटक के बंद होने तथा खुले होने की सूचना दूर से ही मिल जाने की सुविधा प्राप्त हो गयी है।
ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वाराणसी मंडल पर 01 जनवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 तक कुल 7,43,616 यूनिट सौर उर्जा उत्पादित की गयी जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 12.39% अधिक है। इस उत्पादित सौर उर्जा से लगभग रु०31,78,711 के राजस्व की बचत की गयी है। गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सोलर प्लांट, सोलर पम्प, सोलर गीजर, स्ट्रीट लाइट का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, साथ ही स्टार रेटेड विद्युत उपकरणों के प्रयोग को प्राथमिकता दी जा रही है। फलस्वरूप नान ट्रैक्शन विद्युत ऊर्जा की खपत में कमी आयी है।
सुरक्षा के क्षेत्र में वाराणसी मंडल के सात रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों का प्रावधान किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा कुल 12374 मेल/एक्सप्रेस गाडियों का स्कोर्ट कराया गया तथा चेनपुलिंग में कुल 891 गिरफ्तारी की गयी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 4279 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल रु 29,03,425/- जुर्माना वसूला गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कुल 187 बच्चों (142 लड़कों एवं45 लड़कियों) का रेस्क्यू किया गया जिन्हे अधिकृत संस्था के माध्यम से उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल पर मेरी सहेली अभियान के अंतर्गत 2805 गाड़ियों में 944 महिला कॉन्सटेबलों द्वारा पचास हजार से अधिक महिला यात्रियों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा टिप्स देकर सुरक्षा के साथ गंतव्य तक पहुँचाया।
ये उपलब्धियाँ पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं रेलवे सुरक्षा बल के डॉग स्क्वाड द्वारा डॉग स्किल्ड का प्रदर्शन कर रेल संपत्ति एवं यात्रियों की सुरक्षा में उनकी उपयोगिता बताई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, डॉग स्क्वाड, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment