बलिया : थाना चितबड़ागांव पुलिस द्वारा मारपीट करने वाला 01 नफर अभियुक्त वांछित को किया गया गिरफ्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस को मिली सफलता।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

उल्लेखनीय है दिनांक 22.08.2024 को वादी द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 21/08/2024 को समय लगभग शाम 18.30 बगही सुधा मिल्क डेयरी पर अपना दुग्ध देकर वापस घर लौटते समय मेरे ही गांव के दो लोगो के द्वारा मुझे रोक कर राड बेल्ट और लाठी से मारने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। ये लोग भू माफीया है, के सम्बन्ध में थाना चितबड़ागांव पर मु0अ0सं0 135/2024 धारा 115(2),351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 25.08.024 को उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, त्यौहार चेहल्लुम के दृष्टिगत भ्रमण के दौरान वांछित व संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग में पीसीओ तिराहे से सम्बन्धित मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सर्वजीत सिंह उर्फ मल्लू सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह साकिन सहाड़ी (सुजायत) थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया की मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

*सम्बन्धित अभियोग-*

मु0अ0सं0 135/2024 धारा 115(2),351(3) बीएनएस थाना चितबड़गांव जनपद बलिया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

सर्वजीत सिंह उर्फ मल्लू सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह साकिन सहाड़ी (सुजायत) थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।

*आपराधिक इतिहास-*

 मु0अ0सं0 80/24 धारा 323,504,506,325 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)va sc/st एक्ट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।

2. उ0नि0 नीरज वर्मा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।




Comments
Popular posts
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव
Image
बलिया : रेलवे का अधिकारी बन नौकरी व ठेका दिलाने के नाम बिहार के दो भाइयों ने की ठगी
Image
बलिया : श्रीमद्भागवत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17 अक्टूबर से
Image
आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में ₹4.01 करोड़ कीमत का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
Image
बलिया : प्रभारी मंत्री जी ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक
Image