बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माल्देपुर में किया पौधरोपण


बलिया। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में 01 जुलाई, 2024 से ‘‘एक पेंड़ मॉं के नाम‘‘ थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 10.07.2024 को ग्राम माल्देपुर में श्री विमल कुमार आनन्द, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मा0 दयाशंकर सिंह, जी परिवहन मंत्री उ0प्र0, सरकार द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम पर वरगद का पौध लगाया गया। मा0 संजय यादव जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, बलिया द्वारा भी एक पीपल का पौध लगाया गया। इस कार्यक्रम कुल 03 पौध वरगद, पीपल, एवं पाकड़ का रोपित किया गया। उक्त अवसर पर मा0 परिवहन मंत्री जी द्वारा आम जनमानस से अपील किया गया कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति मॉं के नाम पर एक पौध अवश्य लगाये तथा उसकी सुरक्षा करें। 

कार्यक्रम में आम जनमानस, जनप्रतिनिधिगण के साथ वन विभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी, बलिया/रसड़ा कु0 उर्वशी, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री अंजनी कुमार सिंह, श्री भुपेन्द्र कुमार तिवारी, स्टेनो, वन दरोगा वन दरोगा मुकेश चन्द्र राय, अमरनाथ, विजय यादव, गुलाब, दतात्रेय सिंह, सीतारीम यादव  सहित वन विभाग अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।



Comments