बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने किया प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा में वृक्षारोपण

 


सुखपुरा, बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत सुखपुरा के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शीशम एवं आम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर वहां मौजूद अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाकर पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करें। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, जो हमें जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया कि आप पौधे लगाने का संकल्प लें और आज ही से इसमें पूरे मनोयोग से लग जाएं। इसी क्रम में उन्होंने कक्षा का निरीक्षण किया और बच्चों से पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी चाही तो बच्चों के उत्तर पर संतोष भी व्यक्त किया। इसके लिए विद्यालय परिवार को प्रोत्साहित किया। ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, प्रधानाध्यापक दयानंद चौधरी, उमेश कुमार सिंह, नीरज सिंह, रमेश वर्मा, वंदना यादव, सीमा पांडेय, ज्योत्स्ना गुप्ता, संजू पांडेय आदि मौजूद रहे। 








Comments