"गरीब बच्चों संग मनाया निकिता त्रिवेदी का जन्मदिवस : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने बांटी खुशियां"


इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी की ब्रज की रसोई ने इस रविवार को एक खास पहल की। निकिता त्रिवेदी ने अपना जन्मदिन गरीब, निराश्रित, और आश्रयहीन बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनकी आँखों में चमक देखने लायक थी। इस अवसर पर बच्चों को केक, सात्विक भोजन व मिठाइयाँ, वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने इस पहल को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया और सभी दानवीरों से जुड़ने का आग्रह किया। निकिता त्रिवेदी का संदेश था, "खुशियाँ बांटने से ही सच्चा सुख मिलता है।" इस प्यारी पहल ने समाज में एकता और मानवता की मिसाल कायम की।


लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी कई वर्षों से हर रविवार को जरूरतमंदों को निःशुल्क सात्विक भोजन उपलब्ध कराती है। इस रविवार, संस्था ने निकिता त्रिवेदी का जन्मदिन गरीब, निराश्रित, और आश्रयहीन बच्चों के साथ मनाया।


संस्था की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष, रजनी शुक्ला ने अपनी पुत्रवधू का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाकर खुशियाँ बांटी। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनकी आँखों में चमक देखने लायक थी। संस्था के संस्थापक, विपिन शर्मा ने इस प्रयास को निरंतर जारी रखने का संकल्प लेते हुए सभी दानवीरों से जुड़ने का आग्रह किया। 


वहीं समाजसेवी  सौम्य तिवारी ने कहा, "संस्था का उद्देश्य न केवल भूख मिटाना है, बल्कि समाज के इन कमजोर वर्गों को एक सम्मानजनक जीवन देना भी है।" संस्था के सदस्य रजनीश मिश्रा ने कहा इस अवसर पर बच्चों के लिए पहले केक काट कर वितरित किया गया फिर चना आलू, चावल, मिष्ठान व फल परोसा गया। बच्चों को मिठाइयाँ भी वितरित की गई, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई। निकिता त्रिवेदी ने कहा, "मैं अपने जन्मदिन को इन प्यारे बच्चों के साथ मनाकर अत्यंत खुश हूँ। यह अनुभव अनमोल है और मुझे सिखाता है कि खुशियाँ बांटने से ही सच्चा सुख मिलता है।"


वरिष्ठ सदस्य एड. अंजू गुप्ता ने बताया कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवकों और दानदाताओं ने इस पहल की सराहना की। संस्था के संरक्षक ने बताया इस प्रकार के कार्यों को और बड़े स्तर पर करने की योजना बनाई जा रही है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजीव पाण्डेय ने बताया कि आज के भोजन का वितरण रतन खण्ड पानी टंकी, नवनिर्मित विद्यालय के मजदूरों और जोन 8 के सामने झुग्गियों में किया गया।


आज संस्था में आये विशिष्ट अतिथि सी. एच. तिवारी ने कहा इस पहल से यह स्पष्ट है कि समाज में अगर कुछ लोग भी जागरूक हो जाएं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं तो बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।


आज के इस कार्यक्रम में शामिल सी. एच. तिवारी, देवांश रस्तोगी, राजीव पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, सौम्य तिवारी, असीम रॉय, आशीष श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, नवीन कुमार, रंजीत, मयंक गौड़, एड. अंजू गुप्ता, रजनी शुक्ला, मिठू रॉय, ज्योति गुप्ता, निकिता त्रिवेदी सहित सभी समाजसेवियों का इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।



Comments