बलिया। ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में 01 जुलाई, 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ थीम पर वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को कोषागार परिसर में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे ने कोषागार कर्मियों, डीएफ़ओ व अन्य वनकर्मियों के साथ मनाया। कोषागार परिसर में आम, महुआ, ऑवला, महोगनी, आदि पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री दूबे ने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष मॉं के नाम पर लगाएँ। सम्भव हो तो जितना हो सके अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। डीएफ़ओ विमल कुमार आनन्द ने बताया कि इस वर्ष 20 जुलाई को समस्त विभागों को अपने लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करना है। सबसे यह भी अपील किया है कि रोपण के बाद वृक्षों के सुरक्षित रखने में अपना अमुल्य योगदान दें। वेदों में भी कहा गया है। ‘‘एक वृक्ष सौ पुत्र समाना‘‘ अर्थात वृक्ष भी पुत्रों के समान ही जीवन के लिए आधार प्रदान करते है। वृक्ष ही जीवन के आधार है। अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण कर धरा को हरा भरा बनाने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम में वन विभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी, बलिया/रसड़ा उर्वशी, क्षेत्रीय वन अधिकारी ज्योंति यादव, भुपेन्द्र कुमार तिवारी, वन दरोगा अखण्ड प्रताप सिंह, राकेश शर्मा, वन रक्षक मंगलदेव सिंह, शलभ उपाध्याय, दतात्रेय सिंह आदि थे।
addComments
Post a Comment